संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा-राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर शेखपुरा में भी कार्यक्रम आयोजित की गया। शेखपुरा के बाजितपुर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीएम आरिफ अहसन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को डीएम ने स्टार्टअप से जुड़ी कई जानकारियां दी और साथ उनके द्वारा किए जा रहे स्टार्टअप का फीडबैक भी लिया। कार्यक्रम को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्सव सा माहौल देखने को मिला। इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को लेकर राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जबकि सरकार का स्टार्टअप के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी को लेकर अच्छी पहल है! उन्होंने कहां की युवा ही कुछ बेहतर कर सकते हैं जिसको लेकर स्टार्टअप को उनके लिए बेहतर विकल्प है।CRIME DIARIES The real crime story on youtube
उन्होंने कहा कि युवा से रोजगार के पीछे भागने से कहीं बेहतर जब क्रिएटर बने, ताकि दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सके। जबकि सरकार भी युवाओं को सरकारी सहायता उपलब्ध करा कर स्टार्टअप के क्षेत्र को बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ स्टार्टअप की दिशा में सरकार बेहतर पहल कर रही है! और स्थानीय स्तर पर भी कुछ समस्या अगर बच्चों को होती है उसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन तैयार है। वही संबंध में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य जयशंकर केसरी ने कहा कि सरकार का एक बेहतर पहल है ताकि बच्चे अभी से ही स्टार्टअप के क्षेत्र में करियर के साथ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करें इसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे में एक से बढ कर एक प्रतिभा है और बच्चे भविष्य को ध्यान में रखकर एक से एक इनोवेशन को तैयार करने में सक्षम है। जबकि स्टार्टअप को लेकर कार्यक्रम पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भी खुशी देखी गई बच्चों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और और भी प्रभावी रूप से कोई भी प्रोजेक्ट में सफलता हासिल करने की बात कही।