संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर हाइवे पर लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल
जसवंतनगर: जसवंतनगर के हाइवे पर मेवात ढाबा के पास एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक पवन कुमार सिंह घायल हो गया। पवन कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी दिल्ली है और वह इलाहाबाद से दिल्ली जा रहा था। पुलिस के अनुसार, लोडर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया, जिसमें चालक पवन वाहन से दब कर घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन से दबे चालक पवन को बाहर निकाल कर स्थानीय सीएचसी जसवंतनगर भिजवाया है। चालक का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।