भारत-नेपाल झूला पुल को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड में निकाय चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर इस काम को अंजाम दिया गया। यह पुल जिला पिथौरागढ़ में है, काली नदी के दोनों किनारों पर दो खूबसूरत नगर स्थित है। भारत में धारचूला और नेपाल में दारचूला। मात्र एक अक्षर का फ़र्क़ है।
विज्ञापन