Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

प्रतापगढ़: सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़ चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल सोसाइटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव का समापन।

 

सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़ चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल सोसाइटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव का समापन रामकृपाल मिश्र इन्टर मीडिएट कालेज एवं चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल में इक दिवसीय सीपीएस कप क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ हुआ। खेल महोत्सव के समापन अवसर केअंतिम दिन एक दिवसीय सीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता का खिताब डीम इलेबन ने सी पीएस चैलेंजर्स को तीन विकेट से हराकर कडे मुकाबले मे अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले मे सीपीएस चैलेंजर्स ने पांच विकेट खोकर आठ ओवर मे मात्र 67 रन ही बना सकी। 67को चेस करने उतरी डीम इलेवन भी लडखडाती नजर आई और सातवें ओवर मे 67रन पर उसने अपने सात विकेट गंवा दिये।नौवें विकेट के रुप मे आये हर्ष शुक्ला ने आठवे ओवर की पहली बाल पर ही 02 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल मे जीत दिलाई। फाइनल के मैन आफ द मैच सोहेल खान रहे जिन्होंने 06रन और 03विकेट लिए।
मैन आफ दि सीरीज का खिताब उप विजेता टीम के कप्तान नौरेज खान को गया जिन्होंने कुल तीन मैच मे 07विकेट के साथ अपनी टीम के लिए54रन भी बनाये।सेमीफाइनल फाइनल के पहले मुकाबला सीपीएस चैलेंजर्स और सीपीएस स्पोर्ट्स के बीच खेला गया।जिसमे नौरेज खान ने 40रन के साथ 02विकेट लेकर अपनी टीम को फाइनल का रास्ता दिखाया।सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला एकलव्य स्पौटिग क्लब और डीम इलेबन के बीच हुआ।
जिसमे सोहेल खान मैन आफ दि मैच बने। सीपीएस कप का शुभारंभ विधालय के प्रबंधक आदर्श मिश्र ने किया।समापन अवसर पर सीपीएस ग्रुप आफ एजूकेशन के एमडी विकास मिश्र ने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं शील्ड, मेडल प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल सगरा सुन्दरपुर के अध्यक्ष जाकिर अली ने विजेता टीम के कप्तान को इक्कीस सौ रुपये तथा उपविजेता टीम के कप्तान को ग्यारह सो रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया विधालय के उप प्रधानाचार्य धुव नारायण मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।।मैच रेफरी के रूप मे अंकित पाण्डेय एवं गुफरान ने भूमिका निभाई वहीं स्कोरर का दायित्व शमशाद अहमद ने निभाया।उद्घघोषक का दायित्व राज त्रिपाठी एवं शुभम पाण्डेय ने संयुक्त रुप से निभाया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe