संवाददाता: हुबलाल यादव
राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पंन
जनपद जौनपुर के महराजगंज ब्लाक सभागार में शुक्रवार राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले एक दिवसीय ग्रामीण आजीविका कार्यशाला खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में सम्पंन हुई |
एक दिवसीय कार्य शाला में बीडीओ दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी समूह सखी व मौजूद लोगो से आगामी वर्ष में समूह से महिलाओ को जोड़ने ,ग्राम संगठन बनाने सामुदायिक फंड देने महिलाओ को विभिन्न आजीविका परख गतिविधियो से जोड़ने, कैडरो को क्षमतावर्धक करने जैस विभिन्न कई विन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चरचा की |CRIME DIARIES The real crime stories on youtube
Plzzz subscribe the channel for more videos
वहीं महराजगंज एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला में मौजूद समस्त बीसी सखी, बैक सखी ,समूह सखी,स्वास्थ्य सखी आजीविका सखी की महिलाओ को आगामी वर्ष में मधुमक्खी पालन बकरी पालन जैसे अन्य कई विकास योजनाओ की जानकारी दी गयी | इस मौके बीडीओ दिनेश सिंह आईएसबी प्रमोद कुमार ब्लाक के बीएम एम मंजू बाथम, ध्रुव प्रकाश और प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित रहे |