Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

रायबरेली: मकरसंक्रांति के पावन शुभ अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के तत्वाधान में विशाल भण्डारा सहित सम्मान समाहरोह हुआ सफल।

 


।।मकरसंक्रांति के पावन शुभ अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के तत्वाधान में विशाल भण्डारा सहित सम्मान समाहरोह हुआ सफल ।।

।।कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध प्राचीन भवरेश्वर महादेव मन्दिर में किया गया जो कि लखनऊ ,उन्नाव,और रायबरेली तीनो जिलो की सीमा पर स्थित है ।।

रायबरेली । नववर्ष की पावन बेला और मकरसंक्रांति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह के दिशा निर्देशानुसार प्रसिद्ध प्राचीन महादेव भवँरेश्वर मन्दिर के प्राँगण में सई नदी के तट पर विशाल भण्डारे के साथ- साथ पत्रकारों ,आरटीआई एक्टिविस्ट ,अधिवक्ताओं,सहित समाजसेवियों को उनके द्वारा किये गये

उत्कर्ष कार्यो के लिए माला पहना कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया ,तीन जिलों की सीमा पर स्थित भवरेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भण्डारे और सम्मान समाहरोह के अवसर पर तीनों जिलो से सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों और समाजसेवियों ने पहुँच कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने -अपने विचारों से सभी को जागरूक भी किया इस
शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष रायबरेली अमित सैनी द्वारा किया गया ,संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अमित सैनी का मनोबल बढ़ाया इसी क्रम में रायबरेली बछरांवा से हिन्दुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार साकेत त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार दीप चन्द्र मिश्रा ने मंच से
सभी को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों और सामाजिक हित में अपने विचार प्रकट किए भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के विशेष कार्यधिकारी उत्तर प्रदेश एम एल त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने संस्था द्वारा किये गए

कार्यो और उद्देश्यों को गम्भीरता से समझाया व संगठन के अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला सम्मानित किये गए पत्रकारों में ,साकेत त्रिपाठी, सुनील मिश्रा,विनीत अवस्थी,दीप चन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ,प्रदीप कुमार, विकास सिंह,अतुल तिवारी ,सुनील अवस्थी, विमल गुप्ता ,उत्कर्ष सिंह, अजय सिंह,शिवम पाल, सोनू सिंह सहित तमाम प्रतिष्ठित पत्रकारों को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह द्वारा सम्मानित किया गया
इसी क्रम में आये हुए समाजसेवियों जिसमे राधेश्याम त्रिपाठी ,सुशील कुमार त्रिपाठी, अंजनी कुमार त्रिपाठी ,जीवन कुमार मिश्र,नवीन मिश्रा ,नीरज त्रिपाठी ,पवन सैनी,पंकज शुक्ला, प्रदीप कुमार ,दीपू उर्फ दिलीप कुमार द्विवेदी, रमा रमण द्विवेदी, चन्द्र भाल द्विवेदी, समित द्विवेदी, विद्या द्विवेदी,मोहिनी द्विवेदी,शिवानी द्विवेदी, रुपेश बाबा,हरप्रीत सिंह,सहित अन्य तमाम प्रतिष्ठित जनो को मंच पर माला पहना कर अंगवस्त्र के साथ सम्मान पत्र दे कर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी को सम्मानित किया और आये हुए सभी प्रतिष्ठित सम्भ्रांत जनो का हाथ जोड़ कर धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe