संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला अपने बड़े बेटे के साथ घर से फरार हो गई। पीड़ित पति नसीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी देते हुए नसीम ने बताया कि वह सुबह अपने भाई के प्लॉट पर काम करने गए थे। इसी दौरान उनका छोटा बेटा आकर बताया कि मां और बड़ा भाई घर पर नहीं हैं। इस सूचना के बाद नसीम तुरंत घर लौटे और पूरे इलाके में तलाश की, लेकिन पत्नी और बेटे का कहीं पता नहीं चलामामले की जांच
जब नसीम ने घर की तलाशी ली तो पाया कि पत्नी सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और एक जोड़ी पायल भी साथ ले गई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला ने पूर्व योजना के तहत यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला और उसके बेटे का पता लगा लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग चिंतित हैं।