-
:- सभासद आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी के फ्लेक्स बोर्ड को लेकर विवाद शुरू, बजरंग दल ने लव जिहाद बढ़ने का जताया खतरा।
नगर पंचायत बेहट की सभासद आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी द्वारा कस्बे में लगवाए गए फ्लैक्स बोर्ड को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल ने बोर्ड पर आपत्ति जताते हुए लव जिहाद की घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई है।
दरअसल, कस्बे के मौहल्ला सड़कपार निवासी टीपू सुल्तान को हाल ही में भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया था। टीपू सुल्तान की नियुक्ति की खुशी और गणतंत्र दिवस, मकर सक्रांति व लोहड़ी की शुभकामनाओं को लेकर उनकी पत्नी और नगर पंचायत बेहट की सभासद आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी तथा सभासद प्रतिनिधि अजय नौटियाल द्वारा कस्बे में कई जगह फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए है।
अब इन फ्लैक्स बोर्ड को लेकर बजरंग दल ने विरोध जताया है।बजरंग दल के प्रांत ब्लोपासना प्रमुख हरीश कौशिक ने एसडीएम बेहट को शिकायती पत्र देकर कहा कि कस्बे में आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी नाम की महिला द्वारा फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बोर्ड से भविष्य में लव जिहाद की संभावना है। उन्होंने फ्लेक्स से उक्त महिला का नाम परिवर्तित कराए जाने की मांग की है।बाइट हरीश कौशिक, प्रांत ब्लोपासना प्रमुख, बजरंग दल।