रजनीश राजपूत,- 9997911618
मॉडल ग्रामों को स्वच्छ और सुंदर बनायें, कागजों तक ही कार्य सीमित न रहे।
ग्रामवार डिजिटल डायरी तैयार कर ग्राम से संबंधित कार्यों का विवरण अंकित कर आगामी बैठक में सभी संबंधित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
व्यक्तिगत शौचालय के प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्रता से सत्यापन कर अग्रिम कार्यवाही करें प्रारंभ।
गौशाला में शौचालय का निर्माण अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए जिससे कार्मिकों को असुविधा न हो।
औरैया -
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत जनपद में एकत्रित होने वाले प्लास्टिक के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के विस्तारीकरण स्थापना एवं संचालन हेतु आयोजित बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि आरआरसी सेंटर से प्राप्त प्लास्टिक को चयनित वेयरहाउस में एकत्रित कराने के उपरांत संबंधित प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में वाहनों के माध्यम से पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मॉडल ग्रामों को मानक के अनुरूप संतृप्त करते हुए कराए गए कार्यों की ग्रामवार डिजिटल डायरी तैयार कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराये जिससे कार्यों को देखा जा सके और यह भी सुनिश्चित हो कि मॉडल ग्रामों का कार्य धरातल पर किया गया है कागजों तक ही सीमित न हो। उन्होंने कहा कि अवशेष मॉडल ग्रामों को भी शीघ्रता से निर्धारित मानक के अनुरूप संतृप्त किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का नियमानुसार सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करें जिससे अग्रिम कार्यवाही (धनावंटन) सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जहां भी आरसी सेंटर हेतु भूमि चिन्हित नहीं हुई है इसके लिए संबंधित एसडीएम, तहसीलदार से संपर्क कर भूमि चिन्हांकन सुनिश्चित करें जिससे निर्माण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय की जियों टैगिंग के भी निर्देश दिए।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सदस्य आदि के आवश्यक प्रपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदनों को सभी संबंधित तत्काल कराये जिससे उनको दी जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि गौशाला में शौचालय का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये जिससे कार्मिकों को असुविधा न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्या , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।