संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
थाना बेला पर माल खाने में जमा काफी पुराना माल मुकदमाती शराब को किया गया नष्ट ।
बेला / औरैया
शासन की मंशा के अनुरूप थानों को अत्याधिक स्वच्छ व सुविधाजनक बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला में काफी दिनो से जमा माल मुकदमाती के निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में आज दिनांक 31.01.2025 को मा0 न्यायालय से प्राप्त अनुमति के आधार पर पुलिस अधीक्षक औरैया
श्रीमान अभिजीत आर शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री भरत पासवान व नायब तहसीलदार श्री हरिकिशोर तहसील बिधूना तथा थानाध्यक्ष बेला श्री पंकज मिश्रा की उपस्थिति में थाना बेला के माल खाने में जमा माल मुकदमाती अवैध/जब्त शराब को गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया।Crimediaries9 The real crime story on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
थाना बेला पर पंजीकृत कुल 33 अभियोगों से सम्बन्धित 85 लीटर कच्ची शराब अनुमानित कीमत करीब 35,000/- रुपये व 401 क्वार्टर देशी शराब अनुमानित कीमत करीब 27,000/- रुपये (कुल 62,000/- रुपये) को मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर निस्तारण कराते हुए थाना परिसर के जमीन मे दबवाकर नष्ट किया गया।