सुल्तानपुर
अब पुराने समय की चर्चित एंबेसडर कार से होगी एसपी सुल्तानपुर की पहचान। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने वाहनों के बेड़े से चयनित की पुरानी एम्बेसडर कार । एसपी का बदला अंदाज बना पुलिस विभाग में चर्चा का विषय। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम बोले, मुझे एंबेसडर गाड़ी पसंद है, इसलिए इतने पुराने वाहन को किया अपने सरकारी वाहन के रूप में चयनित।