संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर के दोदुआ गोपालपुर गांव में जलभराव और कीचड़ की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य रास्ते पर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जमा पानी और कीचड़ आवागमन में बाधा बन रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें रोजाना इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विरोध प्रदर्शन में सुनीता देवी, भगवती देवी समेत कई ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है
कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने मामले की जांच कर जल निकासी की व्यवस्था और रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव से न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।