हीरो कप टी 20 लीग
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा आयोजित दानवीर एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री हरि हरनारायण चौबे दादाजी की पुण्य तिथि में भव्य हीरो कप किया जा रहा है
जिसमें आज पहला मैच मनगुवा वारियर्स एवं जे बी चैंपियनके मध्य खेला गया जिसमें जे वी चैंपियन ने धमाकेदार जीत दर्ज की जे वी चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए जिसमें 46 गैदौ मे 46 रन ध्रुव ने 36 गैदो में 59 रन सोनू राजा ने ताबड़तोड़ 29 गैदो में 62 रनों का योगदान दिया मनगांव वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए पीके राजपूत ने तीन विकेट विक्रांत अभिनव ने एक-एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनु गोवा वॉरियर्स कीटीम के खिलाड़ी में शानदार बल्लेबाजी की जिसमें विक्रम भदोरिया ने 37 अभिषेक शर्मा ने 50 अभिनव तोमर ने 34 रनों का योगदान दिया जीवी चैंपियन की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए पुष्पेंद्र राजा ने शानदार चार विकेट सोनू राजा ने दो विकेट उदय यादव ने एक विकेट लिया जे वी चैंपियन ने 15 रनों से मुकाबला जीत लिया लेकिन सेमीफाइनल में रन रेट के हिसाब से मनगुवा वॉरियर्स जगह बनाई मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू राजा छपरट को दिया गयादूसरा मैच अवनी अवेंजर्स एवं डायमंड रॉयल किंग के मध्य खेला गया जिसमें अपनी अवेंजर्स ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की डायमंड रॉयल किंग पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 दोनों पर ऑल आउट हो गई लक्ष्य का पीछे उत्तरी अवेंजर्स की टीम में शानदार बल्लेबाजी कर दी 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया मेरा नाम की मैच का पुरस्कार 5 विकेट लेकर नदीम को दिया गयाCrimediaries9 The real crime stories on youtube
Plzz subscribe the channel for more videos
मैच केदौरान अतिथि सदर विधायक राम रतन कुशवाहा महेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी भजन लाल कुशवाहा अध्यक्ष कुशवाहा समाज ललितपुर विजय यादव लक्ष्मी नारायण आचार्य जी परवेज पठान हृदेश मुखिया महेंद्र यादव सचिन सोलंकी बिट्टू यादव महेंद्र यादव अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राजकुमार यादव परौदा आशीष शर्मा असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी डॉ रघुवीर चौधरी रोहित सिंह चौधरी दयाराम कुशवाहा राहुल कुशवाहा अमित कुशवाहा ओमप्रकाश कुशवाहा प्रमोद कुशवाहा रामचरण कुशवाहा मनमोहन जड़िया
कौस्तुभ चौबे टूर्नामेंट अध्यक्ष राजीव बबेले उपाध्यक्ष अनूप मोदी जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर के अध्यक्ष शत्रुघन यादव सचिव बृज बिहारी मिश्रा अनमोल जैन चीनू हीरो कप के आनर सुधीर श्रीवास्तव आदर्श अश्वनी गोलू पुरोहित विनोद पाठक श्रीवास्तव उत्कर्षश्रीवास्तव प्रदीप , नेता राजकुमार कौशिक आशीष तिवारी विकास सोनी इमरान मंसूरी दिव्यांश शर्मा मनीष पाठक सौरभ गोस्वामी कृष्णकांत सोनी प्रदीप रिछारिया कपिल नायक राममूर्ति तिवारी अमित लखेरा आलोक चतुर्वेदी मनोज खटीक मोंटी शुक्ला जगभान कुशवाहा लखन रैकवार विभांशु तिवारी शिवम् यादव शालू जैन शिवम् बंटू पिंस विनोद राजपूत शुभम् खटीक सूरज राजा आदि मौजूद रहे