ममता कुलकर्णी ने धारण किया संन्यास प्रयागराज महाकुंभ सच में दिव्या भाव साबित हो रहा है जिस तरह से यहां आए दिन कोई ना कोई खबर सुर्खियों में बनी रहती है तो वहीं अब एक और खबर सामने आई जहां ममता कुलकर्णी में किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर पद की गद्दी हासिल की और सन्यास धारण किया सन्यास लेते वक्त ममता कुछ भावुक भी दिखाई हालांकि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा किया आंसू ख़ुशी के थे उनके महादेव के लिए थे उनकी महाकाली के लिए थे।