संवाददाता: रजनीश राजपूत 9997911618
औरैया नवीन गल्ला मंडी समिति परिसर में नशे की हालत में तेज गति से चला रहे गाड़ी से सिपाही ने गल्ला व्यापारी को मारी जोरदार टक्कर,
व्यापारी की स्कूटी सिपाही के मारुति गाड़ी के नीचे फसी बाल बाल बचे गल्ला व्यापारी पूर्व ग्राम प्रधान भरसेन ज्ञान सिंह पाल।
शराब के नशे में औरैया कोतवाली का बताया जा रहा सिपाही।नशे की हालत में सिपाही की बिना नंबर की मारुति गाड़ी के अंदर मिली वियर की बोतले।
नशे की हालत में सिपाही ने मारुति कार से स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर,
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस वा सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह औरैया ने घायल अवस्था में गल्ला व्यापारी को पहुंचा अस्पताल,
पूरा मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी समिति का।
क्षेत्राधिकारी ने बताया एसपी औरैया ने मामले का लिया संज्ञान आरोपी सिपाही निलंबित मामले की निष्पक्षता के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।
Crimediaries9 the crime stories on YouTube