संवाददाता: सुनील गुप्ता
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मुस्लिम सहित विधवा महिलाओं ने रचाई शादी
यूपी के फतेहपुर जिले के विभिन्न ब्लाकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजन किया गया जिसकी खास बात रही कि इस बार सामूहिक विवाह में मुस्लिम सहित विधवा महिलाओं की भी कराई गई शादी, समारोह में कुल 618 जोड़ो ने सात फेरे लिए जिलाधिकारी सहित आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष नवविवाहित दंपतियों को सरकार द्वारा दी जा रही
योजना के तहत उपहार भेंट कर उनके उज्वल की कामना की गई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जिले के तेरह ब्लाकों के आये वर वधू का वैदिक मंत्रों से अग्नि के सात फेरे हुवे तो वंही मुस्लिम जोड़ों का निकाह और विधवा महिलाओं की भी हुई शादीCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzz subscribe the channel for more videos
वंही समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार आंनद ने बताया जिले के ऐराया ब्लॉक,हसवां ब्लॉक ,अमौली ,धाता,बहुआ,विजयीपुर गुरसंडी ,मालवा और भिटौरा ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिसमें 35 हजार प्रति कन्याओं के खाते में दिए गए 10 हजार का सामान और 6 हजार समारोह आयोजन में किया गया खर्च कुल 51 हजार प्रति जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का अनुदान रहा तो उपहार के रूप में कुकर, डिनर सेट,बिछिया, वर वधू को वस्त्र, ट्राली बैग बेड सीट तकिया के कवर सहित फलदार पौधा दिया गया