संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
तिलक सिंह कुशवाहा बने जायँट्स ग्रुप आफ पिलुआ महावीर के नवीन अध्यक्ष
जायँट्स ग्रुप ऑफ़ पिलुआ महावीर की नई कार्यकारिणी एवं निदेशक मंडल की एक अति आवश्यक बैठक पूर्व अध्यक्ष विशुन सिंह कुशवाहा के निज निवास पर वर्तमान अध्यक्ष डॉ शमसुद्दीन' की अध्यक्षता में हुई l बैठक में नई कार्यकारिणी एवं नवीन अध्यक्ष तिलक सिंह कुशवाहा, अनीता पाल व डॉ. शिशुपाल को उपाध्यक्ष, सुनील कुमार को प्रशासनिक निदेशक, मोहम्मद खालिद को वित्त निदेशक बनाया गया l इस अवसर पर फेडरेशन ऑफिसर हरिओम कश्यप ने नवीन अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी l बैठक में सुरेंद्र बाबू सविता,आस्था कुशवाहा, ललित सक्सेना, सुनील कुमार, मु.फुरकान,आदि लोगों की सहभागिता रही l