UP की राजधानी लखनऊ के PGI इलाके मे 30 साल की युवती गीता शर्मा सडक किनारे घायल अवस्था मे पड़ी मिली। अस्पताल मे उसकी मौत हो गई। गीता के परिवार ने उसके लिव इन फ्रैंड गिरजा शंकर पाल पर हत्या का आरोप लगाया है। गिरजा शंकर पाल पहले से ही शादीशुदा है.. इसके बावजूद भी गीता उसके संग ही रहती थी। परिवार का दावा है की गिरजा शंकर ने गीता का बीमा कराया था.. जिसमे वह खुद नॉमिनी है। बीमे की रकम हड़पने को हत्या की गई है।