महाकुंभ में आज VIP विजिट है। इस वजह से ज्यादातर पैंटून पुल बंद हैं। जो खुले हैं, उन पर भीड़ इतनी है कि लोगों की हालात खराब हो जा रही है। 2 दिन बाद मौनी अमावस्या, 1 या 2 फरवरी को उपराष्ट्रपति, 3 को बसंत पंचमी और 5 को PM मोदी का दौरा है। लोग VIP विजिट या विशेष दिन आने से बचें।