संवाददाता: सुघर सिंह सैफई
सैफई (इटावा) वैदपुरा थाना क्षेत्र में 1.08 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी जिला फिरोजाबाद निवासी सत्यपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को छिमारा तिराहे से पकड़ा।
पीड़ित राजकुमार, पुत्र बालादीन, निवासी विचपुरी, थाना वैदपुरा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी 4 बीघा जमीन, मकान और 4 दुकानें अपने किरायेदार सत्यपाल की सलाह पर 1.08 करोड़ रुपये में बेची थीं। लेकिन पढ़ा-लिखा न होने के कारण वह केवल हस्ताक्षर कर सकता था। इसी का फायदा उठाकर सत्यपाल ने 2015 में एचडीएफसी बैंक में उसका खाता खुलवाया और अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक कर लिया। इसके बाद उसने चेकबुक और पासबुक अपने पास रख लीं।
राजकुमार ने अपनी जमीन की बिक्री से मिले 41 लाख रुपये बैंक में जमा किए, जबकि बाकी रकम सत्यपाल ने नकद ले ली। इसके बाद आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर कर चेक, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग से पूरे पैसे निकाल लिए। जब ठगी का खुलासा हुआ तो थाना वैदपुरा में सत्यपाल के खिलाफ मुकदमा संख्या 05/24 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
Crimediaries9 The real crime stories On YouTube
वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को सूचना मिली कि आरोपी सत्यपाल छिमारा तिराहे के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे 1:35 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सत्यपाल ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसने राजकुमार की दुकान किराए पर लेकर खाद-बीज का कारोबार किया था, लेकिन कर्ज में डूबने के बाद उसने राजकुमार को झांसे में लेकर उसकी जमीन और संपत्तियां बिकवा दीं। इसके अलावा, उसने चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रखकर धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिए।
गिरफ्तार आरोपी सत्यपाल, पुत्र जैसीराम, निवासी नगला खंदारी, थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद का है। कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।