संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई जनपद में 10 फरवरी को खिलाई जाएगी पेट से कीड़े निकालने की दवा ।
एक से 19 साल के 22.81 लाख बच्चों को एल्बेन्डाजोल खिलाने का लक्ष्य ।
हरदोई, 3 फरवरी 2025
जनपद में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत एक से 19 साल तक की आयु के बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेन्डाजोल खिलायी जाएगी |
इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने बताया कि साल में दो बार फरवरी और अगस्त माह में पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेन्डाजोल खिलाई जाती है | इस बार एक से 19 साल के 22.81 लाख बच्चों को एल्बेन्डाजोल खिलाने का लक्ष्य है | दवा सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों प्राइवेट विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को खिलाई जाएगी | यह इसलिए खिलाई जाती है कि बच्चों में कृमि संक्रमण की समस्या देखने को मिलती है जो कि उनमें एनीमिया का एक कारण है | इसके अलावा यदि पेट में कीड़े हैं तो वृद्धि तो रुकती ही है इसके साथ ही बच्चा किसी चीज पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाता है | पढ़ाई में पिछड़ जाता है | इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभिभावकों को दवाई दिए जाने के सकारात्मक पहलुओं के बारे में अवगत कराएं |
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डा. अरविन्द कुमार मिश्रा ने कहा कि एक से दो साल की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली और दो से 19 साल की आयु के बच्चों को एक गोली खिलाई जायेगी । गोली दांत से चबाकर या चुरा बनाकर ही खिलाना सुनिश्चित कराना है | गोली स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही खिलाएं | बाद में खाने के लिए न दें |
सीएमओ हरदोई रोहतास कुमारदवा खाने के बाद किन्हीं बच्चों में दवा के प्रतिकूल प्रभाव – उल्टी, जी मिचलाना चक्कर आना पेट में दर्द आदि देखने को मिलते हैं | इससे घबराने की जरूरत नहीं है | इसका मतलब होता कि पेट में कीड़ों की संख्या अधिक है और उन्हीं के मरने से यह प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देते हैं | ऐसा होने पर बच्चे को लिटा दें थोड़ी देर में यह प्रतिकूल प्रभाव खत्म हो जायेंगे | ऐसे प्रतिकूल प्रभाव के प्रबन्धन के लिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी)जिले और ब्लाक पर बनायीं गयी है |
जो बच्चे किन्हीं कारणों से 10 फरवरी को दवा खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप राउंड का आयोजन कर दवा खिलाई जाएगी |