संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 15 फरवरी 2025 को इटावा का दौरा करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य के अनुसार, डिप्टी सीएम दोपहर 2 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
मौर्य का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। वे दोपहर 2:10 बजे पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
दोपहर 3 बजे इटावा क्लब में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बजट संगोष्ठी में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में, 3:45 बजे सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में केंद्रीय बजट 2025-26 पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।