संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
मार्केट में मां बाप से बिछडी मासूम, पुलिस ने 15 मिनट में ढूंढा
हरदोई।
हरदोई।बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा कस्बा स्थिति श्यामबाबू स्वीट हाउस के पास एक सात साल की बच्ची गोल्डी पुत्री सुभाष निवासी लालताखेड़ा थाना कछौना नाम की मासूम अपनी मां बाप से बिछड़ गयी। इसकी सूचना बेनीगंज कोतवाली को दोपहर 4 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 नंबर पर दी गई थी। इस पर चौकी प्रभारी विजय कुमार अपनी टीम लेकर उसे ढूंढने लगे और करीब 15 मिनट बाद बच्ची को ढूंढ लिया।बच्चीं का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका था।
Crimediaries9 The real Crime Stories ON YouTube
इस पर बेनीगंज कोतवाली के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने अपनी टीम की ड्यूटी लगाकर उसके माता-पिता को ढूंढने के लिए बोला। इसके बाद पुलिस की टीम में कोथावा चौकी प्रभारी विजय कुमार सहित तीन लोगो ने 15 मिनट में पूछते हुए बच्ची की मां बाप तक पहुंच गई और उसको अपनी लाड़ली से मिलवा दिया।
मासूम बच्ची की मां मिलन ने बताया कि वह यहां अपने आरती 9 वर्ष,गोल्डी 7 वर्ष अंजलि (5)सोनम(1) वर्ष के साथ कोथावा कस्बे मे चप्पल जूते लेने व कपडे लेने के लिये कोथावा मार्केट आई हुई थी।सुभास व सुभाष की पत्नी के द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही को लेकर भूरी भूरी सराहना की गयी। और वहां पर मौजूद लोगो द्वारा पुलिस द्वारा किये गए कार्यक्रम की प्रशसा की गयी।