सोमवार को केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने देश के विभिन्न राज्यों के 16 ADG रेंक के IPS अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय सुरक्षा बलों में "सेंट्रल डेपुटेशन" तैनाती की द्रष्टि से ADG पदों के लिये इंपैनल किया गया है। यूपी के तीन आईपीएस अधिकारी केंद्रीय इंपैनल में शामिल किये गये उनमें आईपीएस सुजीत पांडेय 1994 बैच, अशोक मुथा जैन 1995-बैच, और जकी अहमद 1993-बैच के नाम मुख्य हैं। सूची में तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और त्रिपुरा कैडर के अधिकारी भी शामिल हैं। केंद्र सरकार की ओर से इन अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता और प्रशासनिक दक्षता के आधार पर चयनित किया गया है। अशोक मुथा जैन आईपीएस की वाराणसी में खूब चर्चा रही है उससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई में डिप्टी डायरेक्टर जनरल रहे। आईपीएस सुजीत पांडेय 1994 बैच प्रयागराज जोन के एडीजी रहे, लखनऊ कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पहला कमिश्नर इनको बनाया गया था।