यूपी बोर्ड परीक्षा,2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र ध्यान दें:
यदि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा या विषय वर्ग एवं जेंडर के त्रुटिपूर्ण अंकन हो जाने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने में विद्यालय या किसी अन्य स्तर से बाधा उत्पन्न की जा रही है या कोई अन्य समस्या आ रही है, तो परिषद कार्यालय में 24x7 संचालित हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 पर संपर्क करें,