संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: नगर की समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा एक दिवसीय समारोह में 9 निर्धन,बेसहारा कंयाओ के हाथ पीले कर विदाई की। सामूहिक विवाह समारोह में संस्था के ही सदस्य दान-दाताओ ने दान-दहेज देकर विदाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।नगर के हाइवे चौराहे के समीप स्थित एक मैरिज होम परिसर में संस्था द्वारा आयोजित विवाह समारोह में सज-धज कर पहुंचे वर-वधुओं के जोड़ो को आर्शीवाद देने पहंचे मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने कहा निर्धन कन्याओं की शादी में मदद करना महान पुण्य कार्य है। समर्पण शाखा द्वारा की गई गरीबों की मदद से सभी को सीख लेकर गरीबों का सहयोग कर मदद करनी चाहिए।
Crimediaries9 The real real crime stories on YouTubePlsss subscribe the channel for more videos
इस संस्था द्वारा समय-समय पर गरीबों की मदद की जाती है। अमीरों को भी गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। किसी गरीब की मदद करने से मन को भी शांति मिलती है। भारत विकास परिषद समरपण शाखा के हमारे साथियो द्वारा जो पुण्यकार्य से आज का दिन महत्व पूर्ण है। शाखा के सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने वरमाला डलवा कर एक दूजे के जीवन साथी बने नये दंपत्तियों को आशीर्वाद और सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभ कामनाएं दी। रविवार सुबह 10 बजे 8 दूल्हे घोड़ियों और रथों पर कलगी ,साफा बांधे निकले, विवाह तो 9 कन्याओँ का होना था मगर एक जोड़ी में किसी बात पर अनबन हो गई तो 8 दूल्हे ही विवाह मंडप में पहुँचे थे तो विवाह स्थल तक नगरवासियों ने जगह-जगह फूलवर्षा से बारातियों का स्वागत किया। बारात बैन्ड बाजो के साथ प्रारम्भ होकर वडा चौराहा होते हुये बस स्टेण्ड से विवाह स्थल पहुॅची जहां प्रत्येक जोडो के लिये परिषद की ओर से बारात आगमन पर सभी बेटियों के अभिभावक के रूप में समिति अध्यक्ष तथा बेटियों के पिता, मामा आदि ने बारौटी और अगवानी की बाद में कन्यायों ने सुसज्जित मंच पर अपने अपने पतियों को भारी भीड़ की पुष्पवर्षा के बीच वरमाला डाली। विधि-विधान से बाद में सभी की पंडितों ने सात भाँवरें पड़वायीं और हाथ पीले कराये। एक दिवसीय सामूहिक सरल विवाह के भव्य कार्यक्रम के दौरान संस्था पदाधिकारी आंनद गुप्ता, उमाकांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, रजनीश चौरसिया, अतुल प्रकाश पांडे, आलोक कुमार, महेश चंद्र गुप्ता, संदीप बघेल, विजय कुमार, विपिन कश्यप, देव कुमार, दीपक, अवधेश, आशीष राजपूत, निकेतन जैन, हरगोविंद नारायण, अग्निहोत्री
आदि ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।-
- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के तत्वावधान में जिन 9 निर्धन जोडो का विवाह कराया इस प्रकार हैं पिंकी व गगन, रोशनी व शिवम, रवीना व अंकित, पूनम व सत्यम, खुशी व प्रमोद कुमार, सोनी व रवि शर्मा, प्रतिमा व अंकित कुमार, प्रियंका व सौरभ कुमार, मुस्कान व जयवीर सिंह है।
फोटो--सम्पन्न हुये सामूहिक विवाह सामारोह में जोड़े गले में पहने खड़े जयमाला ।