Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: महाकुंभ भगदड़ में योगी ने ADG भानु को लताड़ा, ADG ट्रैफिक को चेतावनी।

 

महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया।

वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए।

महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं।


2 पॉइंट में समझिए, क्यों गुस्सा हुए सीएम

• ADG भानु भास्कर पर पूरे मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी मिलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुंभ मेले के दौरान भानु भास्कर फील्ड में नहीं उतरे। न ही मौनी अमावस्या को लेकर सतर्कता दिखाई। सीएम योगी को उनका फीडबैक मिला। इसके बाद चेतावनी दी।

Crimediaries9 The real crime stories OnYouTube

Plsss subscribe the channel for more videos

• ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हैं। सूत्रों के मुताबिक, 3 दिनों से प्रयागराज आने वाली हर सड़क पर जाम जैसी स्थिति है। ऐसे में उन्होंने कोई खास कदम नहीं उठाया।

सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। पॉइंट वार सीएम के निर्देश पढ़िए..


1 . महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें।

2 . प्रयागराज में हर दिशा से भक्त आ रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।

3 . माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें।

4 . माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें।

5 . बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।

6 . मेला परिसर में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।

7 . हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

8 . स्वच्छता, प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं

9 . प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट आपसी तालमेल के साथ हो।

10 . प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

सीएम के साथ बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक DIG अजय पाल, मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद शामिल रहे। बैठक में सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी शामिल थे। अनिल गर्ग शनिवार को पूरे परिवार के साथ कुंभ गए थे। एस्कॉर्ट सुविधा होने के बावजूद अनिल गर्ग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe