जसवंतनगर। ग्रीष्म काल में विद्युत व्यवस्था को निर्बाध रूप से चलाने के लिए विद्युत विभाग की तैयारी में अभी से जुट गया है । गर्मियों में बिजली की लुप- लुप न हो इसके लिए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। पावर कॉरपोरेशन जसवंत नगर के एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया है कि क्षेत्र के बिजली घरों को सौंदर्यीकरण और ट्रांसफार्मरों का मेंटन, मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है। इससे आगामी गर्मियों के दिनों में ट्रांसफार्मर ज्यादा गर्म होने से खराब होने की समस्या को दूर किया जा सकेगा। उनके बचाव के लिए हवा देने के लिए एग्जॉस्ट फैन और कूलर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में रखे हुए ट्रांसफार्मर को प्लास्टिक जाली लगाकर सुरक्षा के तहत सुरक्षा के लिए कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए सम्बंधित कार्यदायी संस्था के मैनेजर चैतन्य पांडे व सर्वेयर विक्रम सिंह द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वेयर ने बताया है कि बिजली घरों के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य व 27 फायर सिलेंडर, 18 एडजस्ट फैन व कूलर, 36 एलईडी और ट्रांसफार्मर की फाइवर जाली आदि लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस कार्य के लिए संबंधित कारवाई संस्था द्वारा आदेशित किया गया है और अनुमानित लागत एक करोड रुपए की आएगी। इस सुविधा से बिजली उपभोक्ताओं को बार-बार ट्रिप होने वाली बिजली से छुटकारा मिल जाएगा। कार्य को फरवरी माह के अंत तक सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा।
फोटो-जसवंत नगर में ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करते पावर कारपोरेशन के अधिकारी।