संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। घायल दर्शन सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने पहले उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था, इसी दुश्मनी में उन पर यह हमला किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
पुलिस-फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच जारी
हमले की सूचना मिलते ही थाना पछायगांव पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित से बयान लिया और मौके से सबूत जुटाए। थाना पछायगांव के एसआई मोहम्मद शकील ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव के कुछ लोगों पर शक, पुलिस कर रही छानबीन
पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।