संवाददाता: रेहान खान
पतंग दुकानों पर पुलिस की छापेमारी, डेढ़ दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारीफर्रुखाबाद: कल यानी 2 फरवरी को बसंत पंचमी है| लिहाजा शहर में बसंत पंचमी पर जमकर पतंगबाजी होती है| इस बार चायनीज मांझा को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ में है| जिसके चलते पुलिस की नजर सीधी पतंग दुकानदारों व पतंगबाजों पर है| शनिवार को पुलिस नें दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों को चायनीज मांझा बिक्री ना करनें की हिदायत दी| वहीं डेढ़ दर्जन दुकानदारों को नोटिस भी जारी किये गये हैं| खटकपुरा सिद्दीकी सट्टा माफिया चांद मियां जो पिछले दिनों चायनीस माझा में पकड़ा गया था आज कई बार पतंग की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की शहर कोतवाली पुलिस ने चेतावनी दी यदि किसी दुकान से लाकर कोई अपने घर से चायनीज माझा से पतंग उड़ाता है यदि पुलिस ने उसे पकड़ा तो सख्त कार्रवाई करेगी लिहाजा चाइनीज मांझी को बिक्री करने वाले और खरीदार दोनों पर पुलिस सख्त कार्रवाई की जाएगी
शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस नें शहर के प्रमुख पतंग बाजार सुतहट्टी बाजार, साहबगंज, खटकपुरा,आदि जगहों पर शनिवार शाम को छापेमारी की| भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा| कोतवाल नें पतंग दुकानदारों को हिदायत दी की वह चायनीज मांझा की बिक्री ना करें| यदि चायनीज मांझा की बिक्री की तो पुलिस क़ानूनी कार्यवाही करेंगी| वहीं उन्होंने लगभग डेढ़ दर्जन पतंग व्यापारियों को नोटिस भी जारी किये|चायनीज मांझे से उड़ाई पतंग को भी पुलिस करेंगी कार्यवाही
शहर कोतवाली पुलिस नें चेतावनी दी कि यदि किसी दुकान से लाकर कोई अपने घर से चायनीज मांझा से पतंग उड़ाता है, यदि पुलिस नें उसे पकड़ा तो सख्त कार्यवाही करेगी| लिहाजा चायनीज मांझा को बिक्री करनें वाले और खरीददार दोनों पर पुलिस को गुप्त नजर है| सुतहट्टी के चौराहा के पास शाम को 6:30 बजे बहुत तेज़ आवाज से DJ सुरेशचंद मिश्रा के यहां बज रहे थे उसको बंद करवाया पुलिस ने चेतावनी दी l इंस्पेक्टर राजीव पांडेय ने कहा रात 10:00 बजे DJ तेज आवाज में बजते हुए मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी