संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोईविकासखंड कोथावां की ग्राम हरैया गौशाला में गौवंश को ट्रैक्टर से बाँथ कर खीचा ।
जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां की ग्राम सभा हर्रैया के गौशाला में गौवंश को ट्रैक्टर से बांधकर खींचते हुए वीडियो वायरल हुआ है जिसकी सूचना एसडीएम संडीला के पास कई बार कॉल किया गया लेकिन वो बार-बार कॉल को काट कर रही थी
बहुत कोसिस करने के बाद जब उन्होने फोन उठाया तो उनको इस मामले का संज्ञान दिया तो उन्होने बोला कि गौशाला के अंदर का हम देख रहे हैं आप लोग बाहर का देखिए इतना बोल कर एसडीएम साहिबा ने फोन काट दिया और समस्या का समाधान करने की कोई बात नहीं की है ।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फोन स्वीकार करना आवश्यक नहीं समझा । इस घटना की वीडियो फोटो सब एसडीएम साहब से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है
इस पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल के कार्यकर्ता सचिन त्रिवेदी जिला गौ रक्षा प्रमुख, ब्लाक अध्यक्ष अमन सिह, सौरभ ,प्रांजुल आदि कार्यकर्ता बहुत दुखी होकर आक्रोश जताया गांव के लोगो का कहना है की अगर इस समस्या का समाधान नही किया जाएगा तो इस कृत्य पर तत्काल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाब देही जिला प्रशासन की होगी।