संवाददाता: रामचंद्र राजपूत
ग्राम चौपाल बल्लापुर में जिलाधिकारी ने जनता को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी जानकारी, लोगों की सुनी समस्याएंअजीतमल /औरैया-
अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्लापुर में जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने सचिव गवेंद्र पाल को प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता के चलते प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए खंड विकास अधिकारी अतुल यादव को निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री आवास में 23 लाभार्थियों की लिस्ट मिली जिसमें आधे से अधिक जनता के बीच में अपात्र साबित हुए। शिकायत कर्ता अभिमन्यु शुक्ला जो ग्राम सदस्य है उन्होंने पंचायत में सदस्यों को मीटिंग के बारे में जानकारी मांगी थी जिसमें 19 मीटिंग हुई लेकिन 4 सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं है। जिसपर सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेशित कियाCrimediaries9 The real crime stories on Youtube
जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने संबंधित विभाग सभी राजस्व विभाग ,बिजली विभाग ,नलकूप विभाग, पूर्ति विभाग, आंगनवाड़ी विभाग ,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि विभागों की जनता से वार्ता कर संबंधित अधिकारियो को निस्तारण हेतु आदेशित किया।
हर घर योजना के अंतर्गत सहायक अभियंता सुनितेंद्र ने बताया कि एक माह में टंकी निर्माण किया जाएगा, होली से पहले सभी के घरों में सीधी सप्लाई से पानी पहुंचाया जाएगा। विद्युत विभाग के एक्स ई एन लेखराज सिंह को सोमवार को कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया। आंगनवाड़ी विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह और छाया देवी ने एक बच्चे का अन्नप्राशन तथा एक गर्भवती महिला को फलों की टोकरी जिलाधिकारी ने वितरित की।इस मौके पर , एक्स ई एन लेखराज सिंह,क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, अधीक्षक अवनीश कुमार,एडीओ पंचायत सर्वेश दुबे ,सचिव गवेंद्र पाल, सचिव अतुल तोमर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टिल्लू राजपूत आदि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।