कवित्री, सुनीता चतुर्वेदी "सुधा" (आजमगढ़ी) को मिला विद्या वाचस्पति मानद सम्मान
लखनऊ में आयोजित एक विशाल काव्या समारोह में वाराणसी से पधारे कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत तिवारी ,'निर्भीक' तथा श्री सुखमंगल सिंह 'मंगल' के द्वारा काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश की ओर से विद्या वाचस्पति मानद सम्मान प्रदान किया गया,
लखनऊ काव्य महाकुंभ के मुख्य अतिथि अपर सूचना आयुक्त दिनेश सहगल मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मान को देने के सहभागी बनें।