संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में निःशुल्क सामूहिक विवाह के नाम पर भारत विकास परिषद समर्पण शाखा करती है रुपयों की अवैध वसूलीजसवंतनगर। उत्तर प्रदेश में निर्धन कन्या विवाह के लिए प्रदेश में कई सारी योजनाएं चल रही है
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी चलाई जा रही है किसी भी वर्ग विशेष गरीब तबके के लोग जो अपनी कन्या का विवाह करने में असमर्थ है बो लोग सामूहिक निःशुल्क विवाह जैसी संस्थाओं में पहुंचकर अपनी बेटियों के हाथ पीले करते है ऐसा ही जसवन्तनगर जिला इटावा में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा निःशुल्क सामूहिक सरल विवाह समारोह पिछले कई वर्षों से कराते चले आ रहे हैCrimediaries9 The real crime stories on Youtube
Plzz subscribe the channel for more videos
जिसमें से पांच, नौ और ग्यारह जोड़ों का सामूहिक निःशुल्क विवाह का आयोजन करते है और समिति के लोग कन्या पक्ष के हित में टीवी, कूलर, बेड, सोफा, ड्रेसिंग टेबिल, सिलाई मशीन, बक्सा, बर्तन साड़ी आर्टिफिशियल आभूषण आदि भेट कर विदा करते है
लेकिन भारत विकास परिषद समर्पण शाखा वर पक्ष इक्कतीस हजार रुपए और बधू पक्ष से इक्कीस हजार रुपए निःशुल्क विवाह के नाम से जमा कराती है। जिसको लेकर नगला इच्छा निवासी ब्रजेश शंखवार.ने सपरिवार आकर बताया कि कस्बा के श्री प्रभु मैरिज होम में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम में अपनी बेटी रोशनी का विवाह किया थाबाइट लड़की के पिता ब्रेजेश संखवारअत्यंत गरीब होने के बावजूद इक्कीस हजार रुपए बधू पक्ष से तथा वर पक्ष से इकतीस हजार रुपए शिवम ज्वेलर्स की दुकान पर जमा किए थे जिसको लेकर समर्पण शाखा जसवन्तनगर के खिलाफ रोष व्याप्त करते हुए टीटीएन न्यूज संवाददाता से संपर्क कर अपना दुखड़ा रोया और शासन से गुहार लगाई हैबाइट लड़की कि माता
कि भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवन्तनगर द्वारा निःशुल्क विवाह के नाम से जो 9, लोगों से 52 हजार रुपया प्रति जोड़ा लिए है
बो 4,68000 (चार लाख अरसठ )रुपए लिए है.बे रुपये लोगों को वापस मिलना चाहिए. नहीं तो इस संस्था को निशुल्क विवाह का बैनर लगाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.जिससे आने बाले समय में औऱ अन्य लोग भी इस संस्था के झांसे में न आ सकें. बाइट संस्था संचालकइस संस्था ने जो दहेज का सामान दिया है. वह नगर के दान दाताओं के द्वारा दिया गया है. संस्था बेबजह पुण्य लाभ का नाटक कर रही है.