संवाददाता: राम चन्द्र राजपूत
अजीतमल -
अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अजीतमल में ब्रह्मकुमारीज की तरफ से शिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिमूर्ति शिव जयंतीमहोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने नाटक के द्वारा ज्ञान प्रदर्शित किया तो वही बहनो द्वारा आत्मा का ज्ञान कराया गया।
कस्बे के मौहल्ला आजाद नगर स्थिति शीतला माता मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की चेयरमेन श्रीमती आशा चक एवं उनके पति अखिलेश चक ने अटसू नगर पंचायत की चेयरमेन इन्दू पोरवाल एवं पूर्व चेयरमेन स्वदेश पोरवाल के साथ भोले शंकर जी की पूजा अर्चना कर एवं परमपिता परमात्मा का झंडा लहराकर किया।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz susbcribe the channel for more videos
चेयरमेन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को ज्ञान एवं संस्कार प्रदान किया जाना बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा डांस धार्मिक नाटक प्रस्तुत कर उपस्थिति लोगो को ज्ञान प्रदर्शित किया गया वही कार्यम्रम को सम्बोधित करते हुये बीके चित्रा बहन ने बताया कि हम सब आत्मा है आत्मा का पिता परमात्मा है
और वो परमधाम में रहते है आत्मा भी परमधाम से इस संसार में नाटक करने आई हें। वही अन्य बहनो ने भी अनेक ज्ञान की गुह्य बातों से लोगो को लाभान्वित किया । कार्यक्रम की मुख्य संयोजक बीके संजू दीदी तथा मंच संचालक बीके रणवीर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनेक ब्रह्माकुमारी बहिनों सहित सभासद ओमप्रकाश बॉथम, राहुल तिवारी, अक्षय कुमार सिंह, दिलीप चक आदि लोग उपस्थित रहे।