संवाददाता: रेहान ख़ान,9452755077
सब रजिस्ट्रार रविकांत यादव की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा भारी आक्रोश
फर्रुखाबाद जिले की तहसील सदर के उपनिबंधक कार्यालय में तैनात सब रजिस्ट्रार रविकांत यादव के खिलाफ तहसील सदर के अधिवक्ताओ का आरोप है कि रविकांत यादव तहसील सदर के उपनिबंधक कार्यालय मे सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं और वह समाजवादी मानसिकता से काम करते हुए,
भाजपा सरकार, के कानून और प्रशासन के साथ खिलवाड़ धड़ल्ले से कर रहे हैं, जिससे फर्रुखाबाद की भोली-भाली जनता को काफ़ी लूटने का काम कर रहे है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि सब रजिस्ट्रार रविकांत यादव की कार्यशैली अत्यधिक खराब है। खासकर,दस्तावेजों के पंजीकरण में मनमानी और भेदभावपूर्ण तरीके अपनाए जा रहा हैं।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
सब रजिस्टार रविकांत यादव लाभ के चक्कर में ही 4 बजे के बाद भी पंजीकरण कर दिया जाता है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार, सचिव अतुल मिश्रा,उपाध्यक्ष योगेश चन्द्र दीक्षित, कोषाध्यक्ष अमित यादव,उमाशंकर सक्सेना,होशियार सिंह राजपूत,धुर्व सक्सेना, नवीन कटियार, नितीश शुक्ला, मुन्ना यादव, फिरोज अली,अजय मिश्रा,विकास वर्मा, राजीव यादव,मनोज कुमार यादव, सुनील सक्सेना , उमाशंकर सक्सेना,संजीव शाक्य, राजीव चौहान,सुनील सक्सेना, जनार्दन राजपूत, नवीन कटियार,राजीव यादव,अमित यादव अजय मिश्रा, होशियार सिंह राजपूत,रविनेश यादव पूर्व सचिव व मनोज यादव ,रजत यादव
अधिवक्ताओं का कहना है सब रजिस्ट्रार रविकांत यादव के खिलाफ जांच कर यह मामला तहसील सदर में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।