महाकुंभनगर-
पीएम मोदी का प्रयागराज जनपद का दौरा आज,
आज सुबह 10.35 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे
,PM हेलीकॉप्टर के जरिए अरैल स्थित DPS हेलीपैड पहुंचेंगे,
सड़क मार्ग के जरिए करीब 11.10 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे,
अरैल,घाट से निषादराज क्रूज से संगम नोज पहुंचेंगे,
संगम नोज पर स्नान के बाद PM मोदी पूजा करेंगे,
यहीं पर अखाड़ों के प्रमुख और संतों से मुलाकात संभव ,
PM आज 1 घंटे से ज्यादा समय तक प्रयागराज में रहेंगे