संवाददाता: रमेश गुप्ता
बेवर मैनपुरीशहीद मेले में शहीदों के सम्मान में अमर शहीद इंटर कॉलेज के छात्रा व छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शहीदों की प्रतिमा के समक्ष प्रधानाचार्य श्री शिवराज सिंह वैस, श्री अरुणेश यादव, श्री वीरपाल सिंह, मेला संयोजक राज त्रिपाठी एवं पत्रकार रमेश चन्द्र गुप्ता जी के द्वारा किया गया।
बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानाचार्य श्री शिवराज सिंह वैस ने बच्चों को पुरस्कृत किया। छोटे-2 बच्चों ने जीना है तो पापा शराब नहीं पीना " प्रस्तुतीय पर खूब वाहवाही लूटी तथा समाज को जागरुक करने के लिए संदेश दिया।बच्चों ने देशभक्ति गीतों, वृज क्षेत्र गीतों तथा लोकगीतों पर विभन्न प्रस्तुतियों ने और प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की यह साबित कर दिया कि हमारे देश में भाषा, बोली व पहनावा की विभिन्नताएं होते हुए भी समस्त देश वासियों के अन्दर देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी है। हम कहीं भी रहते हो अथवा किसी भी धार्मिक मान्यताओं को अपनाते हैं किन्तु हम सभी भारतीयों को अपनी संस्कृति, सभ्यता व मान्यताओं से बहुत लगाव है तथा इसे अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से यह साबित कर दिया कि हमारे दिलों से एक ही आवाज आती है कि हिन्दुस्तान जिन्दाबाद।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग दो हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम मोहन मिश्रा ने किया तथा श्री श्री प्रकाश करन सिंह, अरुण कुमार, अनुरुद्ध कुमार, हरी शंकर, विजय जिंदल, इंद्रेश कुमार, राकेश चौधरी, रेनू शुक्ला, हरीश लता, पुरेंद्र मौर्या, विमल शर्मा, वीर शिवाजी आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।