बरेली में दूसरे समुदाय की युवती दानिया ने हिंदू युवक हर्षित से मंदिर में शादी कर अपना धर्म बदल लिया. अब उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस से अपील की है कि उसके परिवार पर किसी तरह का दबाव ना बनाया जाए. वहीं, युवती के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.कहा, मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी की है. मैं जहां भी हूं, खुश हूं, मेरे पिता ने जो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसे वापस लिया जाए और हर्षित के परिवार को परेशान न किया जाए.