संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
सुनासीर नाथ मंदिर पुरानी कमेटी ने संचालन अपने हाथ में लिया नई कमेटी हुई भंग।हरदोई
मल्लावां हरदोई जिले के सबसे ऐतिहासिक मंदिर बाबा सुनासीर नाथ मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बाबा सुनासीर नाथ सेवा एवं प्रबंध कारणीं समिति की पुरानी कमेटी ने मंदिर संचालन के लिए आज पूजन कर सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि आने वाले समय में मंदिर को भव्य रूप और आकार देने के लिए सबका सहयोग लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रबंध समिति द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी हेतु एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमेटी के महामंत्री अभय शंकर शुक्ला ने बताया कि सौरभ कुमार सिंह,मुकेश कुमार गुप्ता, व रमेश चंद्र का समिति से कोई वास्ता नहीं है। उनके पक्ष में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एंड चिट्स लखनऊ मंडल लखनऊ ने अपना पूर्व में दिया आदेश दिनांक 29 जनवरी 2025 प्रबंधक अभय शंकर शुक्ला व समिति के सदस्यों के प्रत्यावेदन के कारण वापस ले लिया है।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plsss subscribers the channel for more videos
उन्होंने बताया कि समिति पूर्व की भांति मंदिर की व्यवस्थाओं का संचालन करेगी। मौजूदा चंदा रसीदों पर चंदा लेने के लिए रोक लगाई गई है। नई रासीदों के छपने तक दानदाता अपना दान मंदिर में लगे हुए दान पात्रों में करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में कोई भी नशा करके प्रवेश नहीं करेगा लोगों से आशा की जाती है कि वह मंदिर की पवित्रता बनाए रखेंगे।
उन्होंने कहा कि कोई भी अवांछनीय कार्य और बल्गर भद्दी रील नहीं बनाई जाएगी। प्रबंधक ने अपनी कमेटी के विषय में बताते हुए कहा कि समिति के तीन वरिष्ठ सदस्यों का निधन हो गया है जिसमें सत्यनारायण गुप्ता अध्यक्ष, कन्हैया लाल राठौर सदस्य अशोक त्रिपाठी सदस्य थे। उन्होंने कहा कि इस समय वर्तमान कमेटी में कमलेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अभय शंकर शुक्ला महामंत्री, पंडित राम गोविंद शास्त्री उप प्रबंधक, राधे मोहन गुप्ता कोषाध्यक्ष, रामपाल दिवाकर उपकोषाध्यक्ष, पंडित मंगल प्रसाद मिश्रा सदस्य, गिरीश चंद्र पांडे सदस्य, नवल माहेश्वरी सदस्य, प्रमोद कुमार मिश्रा ऑडिटर आय ब्य्य निरीक्षक।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सुनासीर नाथ मंदिर समिति में अधिकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि समित के सभी सदस्यों ने पूजन अर्चन कर समिति का संचालन अपने हाथ में ले लिया है।