संवाददाता: रामचंद्र राजपूत
शिव विद्या मंदिर विद्यालय भीखेपुर में हुआ वार्षिकोत्सव
अजीतमल /औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा भीखेपुर स्थित शिव विद्या मंदिर विद्यालय के बच्चों ने वार्षिक समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शानदार झाकियां निकाल कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया तो वहीं नन्हे नौनिहालों ने कार्यक्रम देशगीत सुनाए। साथ ही साथ छात्रों ने विभिन्न कला शैलियों के नृत्य कला भी प्रदर्शित की।
श्रृंखलाबद्ध चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने साक्षरता को बढ़ाने का संदेश देते हुए अनपढ़ बहु नामक हास्य नाटक किया ।एवं स्वच्छता के संदेश देते हुए कई सामाजिक नाटक भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र छात्रों द्वारा दिखाया गया पर्यावरण पर वह नाटक था जिसमें वृक्षों की कटाई रोकने, वृक्षारोपण करना, जल को बचाना, तथा खाद्य चीजों में सफाई जैसे कार्यों पर ध्यान देने के लिए प्रस्तुत किया गया था।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चंद यादव ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी शिक्षा मिलती है l जिसके लिए विद्यालय परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम व पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम,बलभद्र पूर्व प्रधान ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया साथ ही कार्यक्रम में टिल्लू राजपूत,सुरेन्द चंदेल,ओके चौधरी,कपिल यादव ग्राम प्रधान,पप्पी गौतम, ऊदल गुर्जर, अनीता यादव प्रबंधक, मुकेश यादव , आलोक चौहान, ममता देवी प्रधान भीखेपुर डॉ. अजय पाल सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी लोकेश के द्वारा किया गया।