संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर नगर पालिका परिषद की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने विकास कार्यों में भेदभाव समेत कई मुद्दों पर नाराजगी जताई। चेयरमैन सत्यनारायण संखवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब 50 पिछले प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।संविदा कर्मियों के पांच माह से लंबित वेतन
सभासद राजीव यादव ने बिना बोर्ड की अनुमति के हैंडपंपों में समर पंप लगाने और पाइपलाइन बिछाने का मुद्दा उठाया। साथ ही आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मियों के पांच माह से लंबित वेतन का मामला भी रखा। अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने सभी वार्डों में समान विकास और कर्मचारियों के वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।
Crimediaries9 The real crime stories On YouTube
मनमानी खुदाई से पाइपलाइन में लीकेज
सभासद शेष कुमार यादव ने जल निगम और विद्युत विभाग पर मनमानी खुदाई से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या बताई। उन्होंने बस स्टैंड के पास मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापना और बंद पड़े ई-रिक्शा को चालू करने की मांग की। सभासद कमल प्रकाश ने नालियों की खराब सफाई व्यवस्था पर चिंता जताई।
चेयरमैन संखवार ने लापरवाह कर्मचारियों को फटकार
सभासद प्रमोद कुमार ने पूर्व में पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई न होने, सुअरों की बढ़ती समस्या और खराब स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा उठाया। चेयरमैन संखवार ने लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बैठक में स्पष्ट हुआ कि कुछ वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि अन्य वार्डों की उपेक्षा की जा रही है।
बोर्ड बैठक हर महीने आयोजित करने की मांग
सभासद शिखा शाक्य ने उनके प्रस्तावों पर ध्यान न दिए जाने की शिकायत की और बोर्ड बैठक हर महीने आयोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नियमित बैठकें होने से विकास कार्यों की निगरानी बेहतर होगी ।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, सभासद देवेंद्र कुमार, मोहम्मद फारुख, सुधीर यादव, इरफान, सोनी शाक्य, मोहनी दुबे, रुचि, मीना देवी, मंजू देवी, घमला देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।