लोकेशन..मैनपुरी यूपी
रमेश गुप्ता
मैनपुरी में शिक्षक बना हैवान छात्र की डंडे से जमकर की मारपीट
छात्र को पहले फील्ड में डालकर की मारपीट फ़िर उसके बाद कमरे में बंद कर डंडे से जमकर मारा
छात्र के शरीर पर डंडों के आये कई निशान तथा छात्र पहले से ही लीवर का है पेशेंट,
छात्र कॉलेज में समय से 10 मिनट लेट पहुंचने पर मिली हैवानियत की सजा
कॉलेज प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव ब अध्यापक रमाकांत ने जमकर छात्र से की मारपीटछात्र हरिओम पुत्र सुशील दुबे ने पुलिस में की शिकायत ,
शिकायत करने पर प्रधानाचार्य व अध्यापक ने छात्रा को दी जान से मारने की धमकी,छात्र व उसके पिता ने पुलिस में लगाई न्याय की गुहार,
मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के एस. सी.यादव इंटर कॉलेज का मामला