Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन की इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था।

 संवाददाता: गोपाल आंजना उज्जैन 9981912064


महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन की इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था

उज्जैन आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में दर्शन के लिये लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इससे यातायात का अत्याधिक दबाव रहने की संभावना है। दिनांक 25 फरवरी, 26 फरवरी एवं दिनांक 27 फरवरी को यातायात को सुगम बनाने के लिये डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान

इन्दौर, देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग में चार पहिया वाहन एवं कलोता समाज पार्किंग में दो पहिया वाहन पार्क कर सकेंगें। उपरोक्त पार्किंग भर जाने के उपरांत हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं एम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन पार्क कराये जायेगें। यदि अंदर की सभी पार्किंग फुल हो जाती है और अत्यधिक यातायात आता है तो इजीरियरिंग कॉलेज मैदान में पार्किंग कराई जायेगी, इसके अतिरिक्त प्रषातिधाम चौराहा के पास मैदान में इमरजेंसी पार्किंग के रूप उपयोग किया जा सकेगा। बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा के पास मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान में एवं मेरुपुरा तिराहे के पास सड़क के दोनों ओर में पार्किंग होगें। नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निग से रातड़िया रोड़ से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगें। आगर से आने वाले वाहनों को मकोड़ियाआम चौराहा से वाकचौक से जाट धर्मषाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला मैदान में पार्किंग कराये जायेंगें। आगर से आने वाले बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावडी से कुत्ता बावड़ी से मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान ने पार्क कराये जायेंगे। मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्‌याखेड़ी से पाईप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कालेज तिराहा से हरिफाटक, मन्नत गार्डन एवं इम्पिरियल होटल के पीछे की पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे. यहां से दर्षनाथी सवारी बसों से महाकाल मंदिर के लिये जायेगें । यदि हरिफाटक एवं र्ककराज आदि पार्किंग भर जाती है तो इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों को आस्था गार्डन टर्निंग से बाय-पास की तरफ भेजा जायेगा जहां से चिंतामण ब्रिज होकर लालपुल, मुरलीपुरा होते हुऐ डायवर्ट रहेगें।

Crimediaries9 The real crime stories On YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

दो-पहिया वाहन पार्किंग प्लान

इंदौर, देवास, मक्सी रोड़ से आने वाले समस्त दो पहिया वाहन कलोता समाज पार्किंग में खड़े कराये जायेंगे। बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को शंकराचार्य चौराहा पर गुरुद्वारा (प्रस्तावित अस्पताल) की भूमि में पार्क कराया जायेगा।

भारी वाहन डायवर्सन प्लान

इंदौर से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से देवास बाय-पास होकर मारूती शोरूम, शैफी पेट्रोल पंप से श्री सिंथेटेक्सि होते हुये नागदा आगर एवं मक्सी की ओर डायवर्सन किया जायेगा। मक्सी से देवास एवं इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से शैफी, मारूती शोरूम से देवास रोड़ एवं नरवर बाईपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिये ओर डायवर्सन किया जायेगा। बड़नगर, नागदा एवं आगर की ओर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावडी, चौपाल सागर होते हुऐ देवास रोड एवं इन्दौर रोड तरफ जा सकेगे।

 बाहन प्रतिबंधित क्षेत्र / मार्ग

उक्त मार्गों पर दिनांक 25 फरवरी के सायं 04:00 बजे से समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश दिनांक 25. 02.2025 के सायं 04:00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हरिफाटक टी से इंटरपिटीषन की तरफ वाहनों का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शकराचार्य चौराहे से नरसिंहघाट तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भूखी माला टर्निंग से नरसिंहघाट की तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दौलतगंज से लोहा पुल की तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कंठाल चौराहे से छत्री चौक तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दानीगेट से गणगोर दरवाजा हरसिद्धी पाल की तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। के.डी. गेट से कमरी मार्ग तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग से निकास मार्ग

जो वाहन कर्कराज, कलोता समाज पार्किंग में वाहन पार्क करेगें, वो लालपुल टी से बाय-पास होकर इंदौर, भोपाल, देवास की ओर जा सकेगें। इसी प्रकार जो वाहन हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन पार्किंग पार्किंग में पार्क होगे वो वाकणकर ब्रिज होते हुये दाउदखेडी तरफ से बाय-पास का उपयोग कर बाहर जा सकेगें । हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग में पार्क होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी होते हुये नानाखेडा चौराहा से इन्दौर, भोपाल, देवास की तरफ जा सकेगे। पार्किंग स्थान एवं कॉल साईन इंजीनियरिंग कालेज पार्किंग P-1 इम्पीरियल होटल पार्किंगP-2मन्नत गार्डन पार्किंगP-3हरिफाटक हाट बाजार पार्किंगP-4कर्कराज ग्राउण्ड पार्किंगP-5 कृषि उपार्जन केन्द्र ग्राउण्ड पार्किंग P-6 राठौर तेली समाज पार्किंग P-7 प्रशांतिधाम रिजर्व पार्किंग P-9 शनि मंदिर रिजर्व पार्किंग P-10 गुरुद्वारा पार्किंग

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe