संवाददाता: रजनीश राजपूत,9997911618
औरैया जिलाधिकारी ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की बैठक
औरैया -
औरैया जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण एवं सुचिता पूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराए जाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में दी गई जिम्मेदारी को पूरी सजगता के साथ निभाते हुए अंजाम दे और आपसी समन्वय के साथ किसी आने वाली चुनौती को निष्पक्ष होकर निस्तारित करे जिससे परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिम्मेदार है इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता और अनियमितता न हो इसलिए निर्धारित समय और व्यवस्थाओं सहित परीक्षा को सम्पन्न कराये। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे एवं डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराई जाए। परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर के अंतर्गत फोटोकॉपी मशीन संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा एवं सुरक्षा कर्मियों के अलावा केंद्रों पर शस्त्र अंदर ले जाना वर्जित है,Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस राजपूत ने कहा कि पूर्व में भी आप लोगों द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराई गई है बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाएं प्रथम पाली में प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 बजे से 05:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। जनपद में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं हाई स्कूल में 20840 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट में 21378 परीक्षार्थी, कुल 42218 परीक्षार्थी शामिल होंगे। तथा जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में की गई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनाकिया, क्षेत्राधिकारी सदर अशोक सिंह, प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय सहित संबंधित केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।