संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
भैंसटा नदी में गिरी फॉर्च्यूनर कार के उड़े परखच्चे, तीन गंभीर घायल।
पुल पर लोहे की रेलिंग न होने से हादसों का सबक बना सई नदी का पुल
जिला अधिकारी का आदेश बेसर, लोहे की रेलिंग लगवाने के पहले से ही थे निर्देश
घायलों को थाना पिहानी पुलिस ने त्वरित सीएचसी में भर्ती कराया सभी घायल हरदोई रेफर।
हरदोई
हरदोई,पिहानी कस्बे के भैंसटा पुल पर रेलिंग न होने व फॉर्च्यूनर कार गाड़ी के अनियंत्रित होने से नदी में जा गिरी। जब कि नदी में अधिक पानी नहीं था। देखा जाए तो आए दिन भैसटा पुल पर हादसे होते रहते हैं। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कुछ माह पूर्व साइड में लोहे की रेलिंग लगाने के निर्देश दिए थे। परंतु आदेश ठंडे बस्ते में चला गया।
Crimediaries9 The real Crime Stories on YouTube
सोमवार करीब 10:30 बजे रात्रि फॉर्च्यूनर असंतुलित होकर व पुल पर लोहे की रेलिंग ना होने की वजह से नदी की खाई मे गिर गयी। फॉर्च्यूनर गाड़ी में पांच लोग सवार थे। दस फीट गहरी नदी की खाई में गिरने से फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। जिसमें सवार सिद्धांत अग्रवाल पुत्र विष्णु अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी नयी बस्ती जनपद लखीमपुर, शुभम सक्सेना पुत्र राधाराम सक्सेना निवासी लखीमपुर,अमन वर्मा पुत्र राजेश कुमार वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी राजगढ़ जनपद लखीमपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
फॉर्चुनर गाड़ी HR,51,B,P,1111 मे सवार 5 व्यक्तियों मे से 3 व्यक्ति घायल हुए। पिहानी कोतवाल संजय त्यागी ने तत्परता दिखाते हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया।