संवाददाता: दीपक अवस्थी 8057802581
मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब द्वारा निर्वाण मानसिक मंदित आश्रय ग्रह (महिला) सूर्य सिटी तकरोही लखनऊ, का निरीक्षणलखनऊ। दिनांक 08.02.2025 को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब द्वारा निर्वाण मानसिक मंदित आश्रय ग्रह (महिला) सूर्य सिटी तकरोही लखनऊ, का निरीक्षण किया जिसमें ड्यूटी रोस्टर अनुसार सभी कार्मिक उपस्थित थे।
निरीक्षण के समय सभी कमरें में पर्दे लगे हुए थे तथा वॉशरूम व कमरें में साफ-सफाई बेहतर स्थिति में पायी गयी तथा शौचालय क्रियाशील पाये गए। मानसिक मंदित महिलाएं अपना-अपना काम कर रही थी, कुछ महिलाएं किचन में दोपहर का भोजन तैयार कर रही थी वह कुछ लॉन्ड्री का काम कर रही थी। मानसिक मंदित संवासिनियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता व पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित करने के साथ ही मानसिक मंदित संवासिनियों को दिये जाने वाले भोजन को निर्धारित मीनू के अनुरूप तैयार करने के साथ ही कभी-कभी उनकी इच्छानुसार कुछ अन्य खाद्य सामग्री भी बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बेड शीट साफ-सुथरी पायी गयी। संस्था अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि संस्था परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। संस्था के स्टोर कक्ष का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध पायी गयी।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
निरीक्षण के समय संस्था अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि खाद्य सामग्रियों को प्रयोग करने के पूर्व उनकी एक्सपायरी तिथि का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाये तथा एक्सपायरी तिथि के बाद की कोई भी खाद्य सामग्री संस्था में भण्डार गृह में सुरक्षित न रखी जाये। मानसिक मंदित संवासिनियों के मनोरंजन हेतु कक्ष में टी०वी० लगा हुआ था तथा मानसिक मंदित महिलाएं म्यूज़िक की धुन पर डान्स करती पायी गयी। बच्चों को देखा गया तो वह बच्चे अपनी क्लास व क्राफ्ट का कार्य कर रहे थे। संस्था का व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक, महिला कल्याण, लखनऊ मंडल प्रवीण कुमार त्रिपाठी व जिला प्रोबेशन अधिकारी, विकास सिंह, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ अर्चना सिंह उपस्थित रहे।