संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई-मल्लावां। कोतवाली के अंतर्गत मटियामऊ रोड़ पर ग्राम गौसापुर में पुजारी सुरेन्द्र बाबा के द्वारा सात दिवसीय भागवत का आयोजन किया गया उनके अपने रघुनाथ धाम मंदिर परिसर में करवा रहे सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को कथा वाचक पं. संजय मिश्र ने राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
Crimediaries9 The real crime stories On YouTube
Plzzz subscribe the channel for more vidoes
उन्होंने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से ही हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है। राम जन्म व कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। बताया कि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है।
प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब रावण का अत्याचार बढ़ा, तब राम का जन्म हुआ। जब कंस ने सारी मर्यादाएं तोड़ी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। कथावाचक संजय मिश्र ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है इस मौके पर कथा पांडाल में परिक्षित सुरेन्द्र बाबा व उनकी पत्नी प्रियंका देवी सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।