संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी अभिषेक पुत्र इन्द्रवीर, निवासी ग्राम नगला गिरधारी, थाना जसवंतनगर, जनपद इटावा, उम्र 20 वर्ष को पुलिस ने ग्राम अजनौरा रोड से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम 17/18 फरवरी की रात गश्त कर रही थी। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को रात 10:32 बजे गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
Crimediaries9 The real crime stories on youTube
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह तमंचा लोगों को डराने-धमकाने के लिए अपने पास रखता था। उसने यह भी कबूला कि कुछ समय पहले उसने एक तमंचा अभिषेक प्रताप सिंह को बेच दिया था। उल्लेखनीय है कि अभिषेक प्रताप सिंह को 10 फरवरी को महिला और उसकी नाबालिग पुत्री की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 42/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामसहाय सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार और कांस्टेबल शीशपाल सिंह शामिल थे।
इटावा पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है और अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठा रही है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube