Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

औरैया: पूजा राठौर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया

 संवाददाता: रजनीश राजपूत


पूजा राठौर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया

औरैया -

 पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर.शंकर के निर्देशानुसार महिला थाना ककोर की तेज तर्रार और न्याय प्रिय महिला थाना प्रभारी उ0नि0 पूजा राठौर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें आज महिला थाना ककोर मे 30 फाइलें दायर की गई जिनमें कुल 15 परिवार जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन-मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe